लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह को आया पापा का वीडियो कॉल, सिंगर ने तुरंत कॉल उठाकर किया कुछ ऐसा कि....

एक कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह के फोन पर एक खास कॉल आ गया. उसके बाद सिंगर ने जो किया वो फैन्स का दिल फिर जीत ले गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीच कॉन्सर्ट में जब अरिजीत सिंह को आया स्पेशल कॉल
नई दिल्ली:

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के ऐसे सिंगर हैं जो अपनी आवाज से फैन्स के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. वो अपनी सिंप्लिसिटी के लिए भी खूब पसंद किए जाते हैं. उनकी कॉन्सर्ट में फैन्स की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे शोज में अपने चेहरे पर मुस्कान रख कर अरिजीत सिंह अपने एक एक फैन को खुश करते हैं. उनके फेवरेट सॉन्ग सुनाते हैं और उनसे स्टेज पर रह कर ही अपने अंदाज में इंटरेक्ट भी करते हैं. ऐसे ही एक कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह के फोन पर एक खास कॉल आ गया. उसके बाद सिंगर ने जो किया वो फैन्स का दिल फिर जीत ले गया.

लाइव कॉन्सर्ट में आया फोन

सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के फैन उनका ये वीडियो खूब वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो में अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट दिख रहा है. ये कॉन्सर्ट चंडीगढ़ का बताया जा रहा है. इस कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह एक गाना गा रहे होते हैं. इसी बीच एक वीडियो कॉल आता है. आमतौर पर जब कॉन्सर्ट  के बीच ऐसे कॉल आते हैं तो आर्टिस्ट या तो कॉल ड्रॉप कर देता है या फिर गाना रोक देता है. अरिजीत सिंह ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कुछ ऐसा किया कि कॉल पर बात भी हुई और गाना भी नहीं रुका.

Advertisement

इस तरह की बात

असल में ये कॉल अरिजीत सिंह के पापा का था. उन्होंने अपने बेटे को वीडियो कॉल किया था. अरिजीत सिंह ने कॉल रिसीव किया और पापा को कॉन्सर्ट का वीडियो दिखाया. वो गाना गाते रहे और फैन्स की तरफ फोन की स्क्रीन घुमा दी ताकि उनके फादर कॉन्सर्ट का नजारा देख सकें. गाना गाते हुए उन्होंने बीच में कहा, मेरे पापा का फोन था. इसके बाद फिर उन्होंने गाना कंटिन्यू रखा. उनके इस खूबसूरत जेश्चर को देखकर फैन्स फिर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि आपके जज्बात आपकी आवाज जितने ही खूबसूरत हैं. एक फैन ने लिखा कि एक ही दिल अरिजीत सिंह कितनी बार जीतेंगे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़रायल क्यों दिखा रहा है नाराज़गी? क्या यहां लौटेगा युद्ध | NDTV Duniya