आप शादी कब कर रही हो? बेटे अरहान खान ने पॉडकास्ट में पूछे मां मलाइका अरोड़ा से ऐसे सवाल

अरहान खान के टॉक शो डंब बिरयानी की अगली मेहमान उनकी मां मलाइका अरोड़ा होने वाली हैं, जिनसे अरहान शादी का सवाल करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अरहान खान ने मलाइका अरोड़ा से पूछा शादी का सवाल
नई दिल्ली:

अरबाज खान और सोहेल खान के बाद अरहान खान के टॉक शो डंब बिरयानी में अगली मेहमान मलाइका अरोड़ा होने वाली हैं, जिसका टीजर आ गया है. वहीं वीडियो में अरहान अपनी मां से कई हैरान कर देने वाले सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, क्लिप में अरहान पूछते हैं, आपने अपनी वर्जिनिटी कब खोई. इस पर रिएक्शन देते हुए मलाइका अरोड़ा कहता Wow कहती हुई नजर आती है. इसके बाद अरहान के सवालों का सिलसिला बढ़ता जाता है और अरहान अपनी मम्मी से शादी का सवाल करते हुए नजर आते हैं. 

क्लिप में आगे, अरहान अपनी मां मलाइका से पूछते हैं, "क्या आप एक सोशल क्लाइंबर हैं?" जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, "मैं नहीं हूं." आगे मलाइका जोर देकर कहती हैं, "बस मुझे ईमानदारी से जवाब दो. सिर्फ जवाब दो." टीज़र के अंत में अरहान, मलाइका से पूछते हैं, "मुझे अपना हाथ दिखाओ मां. आप शादी कब कर रही हैं यह मेरा अगला सवाल है?"

वीडियो को कैप्शन दिया गया, "सच्चाई और मसाले के खेल में मॉम्स को पकड़ें - जहां मलाइका अरोड़ा और सरजिता रैयानी, लड़कों के बारे में कुछ वाइल्ड स्टोरीज उजागर करती हैं." 

गौरतलब है कि अरहान, मलाइका अरोड़ा और उनके एक्स हस्बैंड और प्रोड्यूसर-एक्टर अरबाज खान के बेटे हैं. उनकी 19 साल की शादी साल 2017 में टूटी. हालांकि दोनों अरहान के को पेरेंट बनकर परवरिश कर रहे हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें अरबाज खान ने साल 2023 दिसंबर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी. जबकि मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. 

Advertisement

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya