द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में हर दिन के लाखों रुपये ले रही हैं अर्चना पूरन सिंह, फीस सुन उड़ जाएंगे होश

इस बार शो में ट्विस्ट ये है कि लंबे सालों के गैप के बाद एक बार फिर नवजोत सिंह सिंद्धू इस शो में नजर आएंगे. अब कपिल शर्मा में सिद्धू की वापसी काफी मजेदार हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शो थ्री में लाखों रुपये ले रही हैं अर्चना पूरन सिंह
नई दिल्ली:

वीकेंड पर आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो की फिर वापसी हो रही है. इस बार शो में ट्विस्ट ये है कि लंबे सालों के गैप के बाद एक बार फिर नवजोत सिंह सिंद्धू इस शो में नजर आएंगे. पहले दो सीजन में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और मजेदार वन-लाइन से लोगों को हंसाते-हंसाते लोटपोट करने के बाद अब कपिल शर्मा में सिद्धू की वापसी काफी मजेदार हो सकती है. जिसे लेकर इस बार शो की पहले से ही जबरदस्त चर्चा है. दिलचस्प बात ये है कि सिद्धू की वापसी के बावजूद अर्चना पूरन सिंह को शो में अच्छी खासी फीस अदा की जा रही है.

शूटिंग शुरू हो चुकी है

इस शो में हमेशा की तरह मस्ती और धमाल का तड़का लगाने वाले कलाकार जैसे कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर नजर आएंगे. शूटिंग शुरू हो चुकी है और फैंस अपने फेवरेट गैंग को फिर से साथ देखकर काफी एक्साइटेड हैं.

अर्चना पूरन सिंह की फीस

अब बात करें शो में जज की कुर्सी पर बैठने वाली अर्चना पूरन सिंह की, तो इस सीजन में वो एक बार फिर अपनी हंसी से शो में रंग भरेंगी. लेकिन इस बार उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी वापसी कर रहे हैं. वो भी करीब 5 साल बाद. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह इस बार हर एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये ले रही हैं. इस तरह वो शो की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली स्टार्स में से एक बन गई हैं.

Advertisement

सलमान खान के साथ होगी शुरुआत!

अब जब सीजन 3 आने वाला है, तो चर्चा है कि पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर मेहमान नजर आएंगे. यानी शुरुआत ही धमाकेदार तरीके से होने वाली है. इससे पहले शो के अलग अलग सीजन में रणबीर कपूर, जूनियर एनटीआर, रेखा, गोविंदा, आमिर खान जैसे बड़े बड़े सितारे नजर आ चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा में धर्मांतरण का रैकेट कैसे हुआ EXPOSED? Police Commisioner ने बताया