'औरत कम, मर्द ज्यादा लगती हो', यूजर के भद्दे कमेंट का अर्चना पूरन सिंह ने दिया ऐसा जवाब, हर तरफ हो रही तारीफ 

अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी के साथ एक पिक शेयर की थी. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस प्यारी सी पिक में बहुत कमेंट आए. कई लोगों ने अर्चना पूरन सिंह पर प्यार भी लुटाया. लेकिन एक यूजर ने भद्दा कमेंट करके सारा मजा किरकिरा कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अर्चना पूरन सिंह ने ट्रोल को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अर्चना पूरन सिंह पर अक्सर पंच कसे जाते हैं. हर बार अर्चना पूरन सिंह हर पंच पर हंसती हुई ही नजर आती हैं. ये बात अलग है कि पंच मजाकिया होने के बावजूद सही समय, सही कॉन्टेक्स्ट और सही तरीके से किया जाता है. जो बुरा नहीं लगता बल्कि सुनने वालों को भी उस पर हंसी ही आती है. लेकिन जब इसी तरह का कमेंट सोशल मीडिया पर हुआ तो अर्चना पूरन सिंह उसे बर्दाश्त नहीं कर सकीं. उन्होंने ट्रोलर बने यूजर को जमकर फटकार लगाई और उसकी बोलती बंद कर दी.

यूजर ने अर्चना पूरन सिंह पर किया भद्दा कमेंट

अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी के साथ एक पिक शेयर की थी. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस प्यारी सी पिक में बहुत कमेंट आए. कई लोगों ने अर्चना पूरन सिंह पर प्यार भी लुटाया. लेकिन एक यूजर ने भद्दा कमेंट करके सारा मजा किरकिरा कर दिया. एक फीमेल यूजर ने इस फोटो पर कमेंट किया कि ‘आप औरत कम और मर्द ज्यादा लग रही हैं. कपिल शर्मा सही कहता है आपको अपना रुप बदलने में बहुत समय लगता होगा'. 

Advertisement

फूट पड़ा अर्चना पूरन सिंह का गुस्सा

वैसे तो कुछ और लोगों ने भी ऐसे ही कमेंट किए थे. एक यूजर ने लिखा एक आदमी के साथ दूसरा आदमी. एक यूजर ने लिखा एक फ्रेम में दो मर्द हैं. लेकिन महिला के कमेंट पर अर्चना पूरन सिंह अपना गुस्सा नहीं रोक सकीं. उसे फटकार लगाते हुए अर्चना पूरन सिंह ने लिखा कि, ‘तुम कितनी घटिया सोच रखती हो. थोड़ा पढ़ लिख लिया होता तो तुम जान जाती बड़ों के साथ किस तरह पेश आना चाहिए. हर उम्र, शेप, अपीयरेंस और साइज वाली महिला की रिस्पेक्ट करनी चाहिए. जब औरते खुद ही एक दूसरे का रिस्पेक्ट नहीं करेंगी तो मर्द से उम्मीद कैसे की जा सकती है'.

Advertisement

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack में पाकिस्तानी आर्मी का हाथ, PAK पत्रकार Aftab Iqbal का कबूलनामा|India Pakistan News