अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के हाउसहेल्प के बीच हुई घमासान लड़ाई, बीच में यूं फंसी एक्ट्रेस...देखें Video

जॉर्जिया ने जो लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है, उसमें वे एक रेफरी के रोल में दिखाई दीं. वे पिज्जा के आखिरी टुकड़े पर होने वाली लड़ाई को सुलझाते हुए नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जॉर्जिया एंड्रियानी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani)अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर अकसर अपने मजेदार वीडियो पोस्ट कर अपने चाहने वालों का मनोरंजन करती रहती हैं, जो यकीनन उनके फैन्स को भी खूब पसंद आते हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील अपलोड की है, जो अब वायरल हो रही है और उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद की जा रही है. इस वीडियो में जॉर्जिया का चुलबुला अंदाज देखने लायक है.

जॉर्जिया ने जो लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है, उसमें वे एक रेफरी के रोल में दिखाई दीं. वे पिज्जा के आखिरी टुकड़े पर होने वाली लड़ाई को सुलझाते हुए नजर आईं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस को आए दिन अपने सभी हाउसहेल्प्स के साथ फनी रील्स बनाते हुए देखा जाता है. ऐसे में वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों हाउसहेल्प ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए हैं और जॉर्जिया उन दोनों का झगड़ा सुलझाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी दूसरी हाउस हेल्प हवा में पैसे उड़ाते हुए लड़ाई का मजा ले रही है. जॉर्जिया ने इस मजेदार रील को कैप्शन दिया है- 'पिज्जा के आखिरी टुकड़े के लिए अंतिम लड़ाई'.

Advertisement

फैन्स को जॉर्जिया का यह मजेदार रील खूब पसंद आ रहा है और वे इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. काम की बात करें तो जॉर्जिया एंड्रियानी ने दक्षिण में ‘करोलिन कामाक्षी' वेब सीरीज के साथ अपनी शुरुआत की थी. उन्हें मीका सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘रूप तेरा मस्ताना' में भी देखा गया था. श्रेयस तलपड़े के साथ जॉर्जिया जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू बजरंगपुर' में नजर आएंगी.

Advertisement

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Tarrif, Transgender, Panama Canal, Greenland के बाद अब क्या है Donald Trump का मुद्दा? | NDTV Duniya