मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी एक समय में बॉलीवुड की नंबर वन जोड़ी हुआ करती थी. हालांकि अब दोनों साथ नहीं हैं. दोनों ने साल 2017 में ही एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. मलाइका और अरबाज के तलाक के बारे में सुनकर इनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था. ये बात और है कि बेटे अरहान की खातिर दोनों अब भी एक साथ देखे जाते हैं. मलाइका और अरबाज को कई बार साथ में कभी लंच-डिनर डेट या फिर आउटिंग करते हुए स्पॉट किया जा चुका है. ऐसे में एक बार फिर एक लंबे समय के बाद दोनों साथ नजर आए.
दरअसल मौका फैमिली गेट-टुगेदर था, जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, उनकी मां, अरहान खान और अरबाज खान को देखा जा सकता है. इन सभी को एक लंच डेट के बाद किसी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैप्चर किया गया. वीडियो में आप अरबाज को बेटे अरहान के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं. वीडियो में यह भी दिखता है कि मलाइका की मां पीछे से अरबाज को आवाज देती हैं, जिसके बाद वे उनके करीब जाकर उनसे गले मिलते हैं.
वीडियो के सामने आने के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि अरबाज और मलाइका भले ही साथ न हों, लेकिन परिवार के बीच प्यार आज भी बरकरार है. वीडियो में मलाइका की मां अरबाज को प्यार से चूमते हुए भी दिख रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कई यूजर्स इस वीडियो पर हैरानी जताते हुए इसे अजीब बता रहे हैं.