'अपड़ी पोड़े पोड़े' ने पूरे देश को नाचने पर कर दिया था मजबूर, बॉलीवुड ही नहीं साउथ में भी सुपरहिट थे केके

केके न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा में भी सुपरहिट सिंगर थे, और उनका सॉन्ग 'अपड़ी पोड़े पोड़े' ने तो पूरे देश को ही नाचने पर मजबूर कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साउथ सिनेमा भी सुपरहिट थे केके
नई दिल्ली:

मनोरंजन की दुनिया से मनहूस खबरें आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का दिन दहाड़े कत्ल कर दिया गया था. वहीं अब मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में निधन हो गया है. केके के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर शोक संदेश लगातार आ रहे हैं, फैन्स से लेकर जानी-मानी हस्तियां तक इस खबर से सदमे में हैं. केके ने जितने सुपरहिट गाने बॉलीवुड में दिए, उसी तरह के जानदार सॉन्ग साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने दिए. केके के तमिल सॉन्ग 'अपड़ी पोड़े पोड़े' ने तो पूरे देश में धूम मचा दी थी. बेशक किसी को तमिल आती हो या नहीं, लेकिन वह इस गाने पर जमकर नाचे और भरपूर लुत्फ लिया.

केके इस गाने को खूब पसंद किया गया था. इस गाने में तलपती विजय और तृषा कृष्णन लीड रोल में थे. फिल्म में जोरदार एक्शन था और फिल्म को खूब पसंद भी किया गया था. लेकिन 'अपड़ी पोड़े पोड़े' गाने को आज भी की मौकों पर सुना जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Breaking News: Mobile का IMEI नंबर कितना घातक? Delhi Police का खुलासा देख हिल जाएंगे!