खूबसूरत वादियों के बीच मेडिटेशन करती दिखीं अनुष्का शर्मा, फोटो शेयर कर बोलीं- क्या आप देख सकते हैं...

वैसे तो कई दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक साथ ही नजर आ रहे हैं, लेकिन अब अनुष्का शर्मा की सोलो पिक वायरल हो रही है. इस पिक में उनकी सादगी देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेडिटेशन करते हुए अनुष्का शर्मा ने पोस्ट की फोटो
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा ने भले ही फिल्मों में कमबैक न किया हो, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वे छाई हुई हैं. कभी अपने एंडोर्समेंट को लेकर, तो कभी हसबैंड विराट कोहली के साथ कर रही धार्मिक यात्राओं को लेकर अनुष्का अक्सर चर्चा में रहती हैं. वैसे तो कई दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक साथ ही नजर आ रहे हैं, लेकिन अब अनुष्का शर्मा की सोलो पिक वायरल हो रही है. इस पिक में उनकी सादगी देखने लायक है. फैन्स अनुष्का की इस तस्वीर पर भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं.

इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा खूबसूरत वादियों के बीच बैठी नजर आ रही हैं. पिक के क्लिक होने की टाइमिंग ने इसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया है. फोटो मेंअनुष्का शर्मा एक नदी के किनारे बैठी दिखाई दे रही हैं. सूरज अनुष्का शर्मा के ऊपर नजर आ रहा है. चमचमाते हुए सूरज की रोशनी से अनुष्का का चेहरा दमक रहा है. सूरज का रिफलेक्शन नदी के पानी पर भी पड़ रहा है, जिस वजह से तस्वीर बहुत सुंदर और ब्राइट नजर आ रही है. 

ये तस्वीर इतनी शानदार लग रही है कि खुद अनुष्का शर्मा भी इसे परफेक्ट मानती हैं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया है कि, 'क्या आप देख नहीं सकते, ये सब कितना परफेक्ट है'. कैप्शन के अंत में लिखा है नीम करोली बाबा, जहां कुछ ही दिन पहले वे विराट कोहली के साथ दर्शन करने गई थीं. अनुष्का शर्मा का ये अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वे एक्ट्रेस  की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस पोस्ट को सिर्फ एक घंटे में नौ लाख लाइक्स मिल चुके थे.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Neeraj Ghaywan को 'Director of the Year' का अवार्ड