बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों इंग्लैंड में वेकशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लगातार फैन्स के साथ वहां से अपनी फोटो शेयर कर रही हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वहीं हालही में उन्होंने अपने वेकेशन की कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं. अनुष्का ने अपनी दो फोटो को शेयर की है. पहली फोटो में इंग्लैंड की सड़कों पर घूम रही हैं और दूसरी फोटो एक क्लोज़अप फोटो है, जिसमें उनके चेहरे की स्माइल साफ दिखाई दे रही है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में उनका लुक और स्टाइल जबरदस्त लग रहा है. फोटो में देखा जा सकता है कि, अनुष्का शर्मा के चेहरे पर गुलाबी रंग पड़ रहा है, जो उनके लुक और शानदार बना रहा है. वहीं उनकी इन फोटो पर अब तक 2 मिलियन लाइक और 4,867 कमेंट आ चुके हैं.
बता दें, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्रिकेटर विराट कोहली संग साल 2017 में शादी रचाई. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान स्टारर जीरो थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बुलबुल' थी. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इससे पहले अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.