क्रिकेट खेलते हुए पति विराट कोहली की इस चीज को कॉपी कर रही थीं अनुष्का शर्मा, हुईं नाकाम तो फैंस बोले- किंग किंग होता है

अनुष्का शर्मा की जल्द फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' आने वाली हैं. जिसमें वह क्रिकेट खेलती दिखेंगी. लेकिन क्रिकेट खेलते अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली की वह चीज कॉपी नहीं कर सकी, जिसके फैंस दीवाने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली की इस चीज को कॉपी करने में नाकाम हुईं अनुष्का शर्मा, फोटो- reddit/BollyGoodVibes
नई दिल्ली:

विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2024 में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस सीरीज में उनकी बैटिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. विराट कोहली आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनके खेल की खिलाड़ी कॉपी करते हैं. इतना ही नहीं कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी उन्हें कॉपी करने की कोशिश करती हैं. एक्ट्रेस की जल्द फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' आने वाली हैं. जिसमें वह क्रिकेट खेलती दिखेंगी. लेकिन क्रिकेट खेलते अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली की वह चीज कॉपी नहीं कर सकी, जिसके फैंस दीवाने हैं. 

दरअसल रेडिट पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा क्रिकेटर किट पहले दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वह पति विराट कोहली कह हेलमेट उतारने बिना बोतल से पानी पीने की कोशिश करती हैं. लेकिन अनुष्का शर्मा यह करने में कामयाब नहीं हो पाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Anushka Sharma trying to copy Virat Kohli
byu/kuzuma- inBollyGoodVibes

एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'किंग किंग होता है.' दूसरे ने लिखा, 'ग्लव्स निकल लो पहले.' इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने अनुष्का शर्मा के वीडियो पर कमेंट किए हैं. बात करें अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म भारत की टॉप महिला क्रिकेटर और गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. हालांकि अभी तक 'चकदा एक्सप्रेस' की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?