लता मंगेशकर के निधन पर अनुष्का शर्मा ने किया ट्वीट, बोलीं- भारत के लिए बहुत ही दुखद दिन

सुर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर अनुष्का शर्मा ने शोक जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लता मंगेशकर के निधन पर अनुष्का शर्मा ने जताया दुख
नई दिल्ली:

सुर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. 92 वर्षीय Lata Mangeshkar कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी हस्तियां उनके निधन पर शोक जता रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और भारत के लिए यह बहुत ही दुखद बताया है. 

अनुष्का शर्मा ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्वीट किया है, 'ईश्वर खूबसूरत के आवाजों के जरिये बात करता है. आज भारत के लिए बहुत ही दुखद दिन है क्योंकि सुरकोकिला अपने नश्वर शरीर को छोड़ गई हैं. लताजी की आवाज ने उन्हें अमर कर दिया है. वह अपने संगीत के जरिये सदा हमारे हृदय में रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के साथ संवेदनाएं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे लताजी.'
 

भारत रत्‍न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, 8 जनवरी से अस्‍पताल में थीं भर्ती

Featured Video Of The Day
Stargate Project का भारत को कितना फ़ायदा मिलेगा ? | AI India | NDTV Xplainer