विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा संग शेयर की रोमांटिक फोटो तो पत्नी ने यूं मारा ताना

अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली के बीच सोशल मीडिया पर बहुत ही दिलचस्प बातचीत होती है. अकसर कपल अपनी फोटो शेयर करते हैं, जो फैन्स को तो खूब पसंद आती ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विराट कोहली की पोस्ट पर अनुष्का शर्मा का यूं आया कमेंट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली के बीच सोशल मीडिया पर बहुत ही दिलचस्प बातचीत होती है. अकसर कपल अपनी फोटो शेयर करते हैं, जो फैन्स को तो खूब पसंद आती ही हैं, इसके साथ ही दोनों इन फोटो पर मजेदार कमेंट भी करते हैं. हाल ही में विराट कोहली ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नदी किनारे इत्मिनान के साथ बैठे हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा, 'तुम मेरे साथ हो तो मेरे लिए कहीं भी घर जैसा है.'

विराट कोहली की इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा ने तुरंत ही रिप्लाई किया और लिखा, 'यह तो बढ़िया है क्योंकि तुम घर पर रहते ही कब हो.' इस तरह विराट कोहली ने 'हा हा हा' लिखा है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर 41 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और फैन्स इस फोटो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं, यह खबरें भी आ रही हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शरीक हो सकते हैं. हालांकि शादी को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मेहमानों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के नाम बी आ रहे हैं. विक्की-कैटरीना की शादी 7-9 दिसंबर के बीच बताई जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Floods: MP में उफान पर नदियां, बह गया सिलेंडरों से भरा ट्रक | Heavy Rain | Red Alert