किशोर कुमार के बंगले में रेस्तरां खोलने जा रहे हैं विराट कोहली, पांच साल के लिए लिया है किराये पर

मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेता-गायक किशोर कुमार के परिवारिक स्वामित्व वाले बंगले 'गौरी कुंज' का एक हिस्सा ले लिया है. उन्होंने यह जगह अपने अगले रेस्तरां के लिए ली है. किशोर कुमार का बंगला मुंबई के जुहू में स्थित है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
किशोर कुमार के बंगले में रेस्तरां खोलने जा रहे हैं विराट कोहली
नई दिल्ली:

मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेता-गायक किशोर कुमार के परिवारिक स्वामित्व वाले बंगले 'गौरी कुंज' का एक हिस्सा ले लिया है. उन्होंने यह जगह अपने अगले रेस्तरां के लिए ली है. किशोर कुमार का बंगला मुंबई के जुहू में स्थित है. इस बंगले में विराट कोहली अपने चर्चित रेस्तरां की चेन 'वन8 कम्यून' को खोलेंगे. इस खबर का खुलासा होने के बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के पास एक रेस्तरां चेन 'वन8 कम्यून' है, जिसका नाम उनकी जर्सी नंबर '18' के नाम पर रखा गया है. अपने नए रेस्तरां खोलने की जानकारी विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जुहू, मुंबई #ComingSoon' है. विराट कोहली के रेस्तरां 'वन8 कम्यून' की चेन अभी तक कोलकाता और पुणे के अलावा क्रिकेटर के होम टाउन दिल्ली में है.

वहीं बात करें किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले 'गौरी कुंज' की तो उनके इस घर में पहले 'बी मुंबई' नाम का एक रेस्तरां था जो व्यापार लिस्टिंग के अनुसार अब बंद हो गया है. यह कुछ साल पहले खबर थी कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने निर्माण के नियमों के खिलाफ कुछ नोटिस दिया था. रेस्तरां मालिकों ने एक सेक्शन को तोड़कर उसे ठीक किया था. वहीं जहां तक विराट कोहली की लीज की बात है, यह पांच साल के लिए है, और यह रेस्तरां अब किसी भी समय खुलने के लिए तैयार है.

Advertisement

बहन अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए सलमान खान

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: ट्रंप की घोषणा से गहराई Trade War की आशंका, किस-किस पर लगाया कितना टैरिफ?