बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मेटरनिटी इंटरवल के बाद जल्द एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं. अभिनेत्री के फैंस उनकी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' से वापसी कर रही हैं. इस फिल्म की अनुष्का शर्मा जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' भारतीय महिला क्रिकेट की ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर झूलन गोस्वामी की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म में अनुष्का शर्मा उन्हीं को रोल में नजर आने वाली हैं. बीते दिनों फिल्म से जुड़ा उनका लुक रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था.
इस बीच नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' की मेकिंग से जुड़ा एक टीजर रिलीज किया है. जिसमें अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के लुक में दिखाई दे रही हैं. फिल्म में उनके लुक को अपनाने के लिए अभिनेत्री ने अपने बालों को छोटा किया हुआ है और फिल्म की छोटी-छोटी झलकियां नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' के निर्देशक प्रोसित रॉय शूटिंग के बारे में बताते दिखाई दे रहे हैं.
इस शूटिंग के टीजर में झूलन गोस्वामी भी नजर आ रही हैं, जो अनुष्का शर्मा को बॉलिंग और बैटिंग के ट्रेनिंग देती दिखाई दे रही हैं. टीजर में बताया गया है कि अनुष्का शर्मा की यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. सोशल मीडिया पर फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' का यह टीजर वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला गेंदबाजों में से एक झूलन गोस्वामी की शानदार जर्नी पर आधारित है.
सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने साथ की शॉपिंग