बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों इंग्लैंड में पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर इस दौरान नियमित अंतराल पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर रही हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Photos) ने फिर से अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो टीम इंडिया के क्रिकटरों और आथिया शेट्टी संग नजर आ रही हैं. इस दौरान अनुष्का और विराट के अलावा केएल राहुल, आथिया शेट्टी, इशांत शर्मा, प्रतिमा सिंह, उमेश यादव और उनकी पत्नी तान्या वाधवा भी नजर आ रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने शेयर की तस्वीरें
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के क्रिकेटरों की यह तस्वीरें इंग्लैंड के डरहम से आई हैं. यहां भारतीय टीम को मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का आगाज आगामी 4 अगस्त से होना है. अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है: "डर' हम' साथ साथ है." अनुष्का से पहले क्रिकेटर केएल राहुल ने भी टीम के सदस्यों संग अपनी स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच शेयर की थीं..
अनुष्का शर्मा का फैन बेस
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को कुछ ही देर में 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फोटो पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम पर 51 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है.
अनुष्का शर्मा का फिल्मी करियर
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्रिकेटर विराट कोहली संग साल 2017 में शादी रचाई. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान स्टारर जीरो थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बुलबुल' थी. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इससे पहले अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.