'चकदाह एक्सप्रेस' के सेट से सामने आई अनुष्का शर्मा की ऐसी तस्वीर, देखकर फैंस बोले- गया प्रोड्यूसर का पैसा पानी में

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी वक्त से अपनी फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी इस फिल्म से वह लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं. ऐसे में अनुष्का शर्मा के फैंस उनकी फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'चकदाह एक्सप्रेस' के सेट से सामने आई अनुष्का शर्मा की तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी वक्त से अपनी फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी इस फिल्म से वह लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं. ऐसे में अनुष्का शर्मा के फैंस उनकी फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अभिनेत्री की यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर झूलन गोस्वामी की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी का रोल कर रही हैं. इन दिनों फिल्मी की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है.

इस बीच फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' के सेट से अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसको देखने को बाद अभिनेत्री के फैंस काफी निराश दिखाई दे रहे हैं. अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैंस को यह डर लग रहा है कि अन्य बायोपिक की तरह झूलन गोस्वामी की बायोपिक भी पानी में जाएगी. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का शर्मा की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

अभिनेत्री की यह तस्वीरें फिल्म 'चकदाह एक्सप्रेस' के सेट की हैं, जिसमें वह झूलन गोस्वामी के रोल में दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा ने व्हाइट कलर की शर्ट और पर्पल कलर की स्कर्ट के साथ साधारण चप्पल पहनी हुई है. तस्वीर में अनुष्का शर्मा के बाल भी छोटे नजर आ रहे हैं. उनका का पूरा लुक किसी स्कूल की छात्रा जैसे दिख रहा है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर सामने आने के बाद अभिनेत्री के फैंस काफी निराश हो गए हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'गया प्रोड्यूसर का पैसा पानी में.' दूसरे ने लिखा, 'एक और बायोपिक पानी में.' अन्य ने लिखा, 'यह झूलन कम फूलन ज्यादा लग रही है.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुष्का शर्मा के लुक पर कमेंट किए हैं. 

Advertisement

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने दिवाली पार्टी में जमाया रंग

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान