99 पर खेल रहे थे विराट कोहली तो यूं नर्वस दिख रही थीं अनुष्का शर्मा, शतक बनाते ही बीच स्टेडियम में लुटाने लगीं प्यार

क्या आप जानते हैं कि जब विराट कोहली अपने शतक के बेहद करीब थे तो अनुष्का शर्मा का हाल कैसा था और जब उन्होंने शतक पूरा किया तो अभिनेत्री ने कैसा रिएक्शन दिया ?

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विराट कोहली का शतक पूरा होने पर अनुष्का शर्मा दिया था शानदार रिक्शन
नई दिल्ली:

विराट कोहली ने रविवार को आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ शतक जड़ा था. हालांकि शानदार पारी के बावजूद उनकी टीम आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा और अब यह टीम आईपीएल 2023 के मुकाबले से बाहर हो गई हैं. इस हार के बावजूद हर कोई विराट कोहली की पारी की तारीफ रहा है. जीटी और आरसीबी का रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला हुआ था. इस मैच में बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. 

क्या आप जानते हैं कि जब विराट कोहली अपने शतक के बेहद करीब थे तो अनुष्का शर्मा का हाल कैसा था और जब उन्होंने शतक पूरा किया तो अभिनेत्री ने कैसा रिएक्शन दिया ? दरअसल रविवार को हुए मैच के इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पति विराट कोहली के शतक से पहले अनुष्का शर्मा काफी नर्वस थीं. वह मुंह में उंगली डाले उनके शतक का इंतजार रही थीं. लेकिन जैसे की विराट कोहली ने रन पूरा कर अपना शतक बनाया तो अनुष्का शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं थीं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

वह स्टेडियम में बैठी दूर से ही विराट कोहली को फ्लाइंग किस करने लगी थीं. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में लगातार 2 मैच में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने. कोहली ने इस सीजन जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे फैन्स को साल 2016 का आईपीएल सीजन याद आ गया. उस आईपीएल सीजन में कोहली ने 4 शतक लगाए थे और साथ ही कुल 973 रन बनाने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान शहर में किए गए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना