विराट कोहली के साथ 'महाकाल' के दर्शन करने उज्जैन पहुंची अनुष्का शर्मा, 'माथे पर भस्म' और 'साड़ी' पहने वीडियो और तस्वीरें आईं सामने 

पैपराजी और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शिवलिंग की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहुंचे उज्जैन

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में इंडियन क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं कपल को साथ देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, पूजा के दौरान अनुष्का साड़ी और माथे पर भस्म लगाए शिवलिंग की पूजा करती दिखाई दे रही हैं, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गए हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शिवलिंग की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट धोती पहने दिख रहे हैं. जबकि अनुष्का लाइट पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. दोनों इस दौरान श्रद्धा में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एनआई के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा, हम यहां पूजा करने आए थे और महाकालेश्वर मंदिर के अच्छे 'दर्शन' किए.

Advertisement

इसके अलावा दूसरी वीडियो में दोनों अन्य भक्तों के साथ महाकालेश्वर मंदिर के अंदर बैठे हुए हैं. जहां विराट और अनुष्का एक कोने में एक साथ बैठे हैं. जबकि विराट एक पुजारी के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement

इस वीडियो को देखकर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि कपल किसी धार्मिक स्थान पर पहुंचे हैं. इससे पहले अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश के एक आश्रम में पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.

Advertisement

बता दें, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए इंदौर में थे, जो तीन दिनों में खत्म हो गया है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का नेटफ्लिक्स फिल्म चकदा एक्सप्रेस में आगे दिखाई देंगी, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है.