अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बांट रहे हैं तोहफे, जानें क्या है वजह

बेटी वामिका और नवजात बेटे अकाय के गौरवान्वित माता-पिता अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बच्चों की गोपनीयता की रक्षा के प्रति उनकी विचारशीलता के लिए पापराज़ी का आभार व्यक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बांट रहे हैं तोहफे
नई दिल्ली:

बेटी वामिका और नवजात बेटे अकाय के गौरवान्वित माता-पिता अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बच्चों की गोपनीयता की रक्षा के प्रति उनकी विचारशीलता के लिए पापराज़ी का आभार व्यक्त किया है. मीडिया को एक सुन्दर नोट भेजते हुए उसमें, जोड़े ने लिखा, “हमारे बच्चों की गोपनीयता का सम्मान करने और हमेशा सहयोग करने के लिए धन्यवाद! विथ लव, अनुष्का और विराट”. विरुष्का एक लो-प्रोफाइल जीवन जीते हैं ताकि वे और उनके बच्चे लगातार मीडिया की नजरों से बच सकें और एक सामान्य पारिवारिक जीवन जी सकें. वे इस तथ्य के बारे में बेहद विचारशील हैं कि उनकी गोपनीयता की रक्षा करने से उनके परिवार और वे अपने बच्चों की परवरिश पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं.

आपको बता दें कि इस साल फरवरी में अनुष्का शर्मा और विराट कोगली ने अपने बच्चे अकाय के पैदा होने की अनाउंसमेंट की. कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "बहुत सारी खुशियों और प्यार से भरे दिलों के साथ हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया. हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं. हमारे जीवन के इस खूबसूरत समय के लिए शुभकामनाएं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें. प्यार और आभार. विराट और अनुष्का."

वहीं 11 जनवरी, 2021 को वामिका के जन्म के साथ विराट और अनुष्का पहली बार माता-पिता बने. उस समय विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और वह ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलने के बाद वापस लौट आए थे. उनकी अनुपस्थिति में, अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली थी और भारत को यकीनन अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज़ जीत दिलाई थी.

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Google Map पर भरोसा...बना जानलेवा! नदी में गिरी कार, 3 की मौत...1 लड़की लापता | NDTV India