आलिया कश्यप ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया ने हाल ही में उद्यमी शेन ग्रेगोइरे से सगाई करने की खबर फैंस को दी थी, जिसके चलते वह ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं. इतना ही नहीं वीडियो के कमेंट में एक यूट्यूब यूजर ने दावा किया था कि आलिया के मंगेतर उनके पिता अनुराग कश्यप के पैसों पर गुजारा करते हैं. इसके अलावा भी कई लोगों ने 22 साल की उम्र में सगाई करने को लेकर ट्रोल किया था. लेकिन अब आलिया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
आलिया ने मंगेत्तर के सपोर्ट में लिखा,''जब वह 15 साल का था तब से उसने अपनी खुद की कंपनी चलाई. वह 17 साल की उम्र से पूरी तरह से आर्थिक रूप से स्वतंत्र है. हममें से कोई भी अपने माता-पिता से पैसे नहीं लेता मुझे समझ नहीं आता कि आपके जैसे लोगों के दिलों इतनी नफरत कैसे हो सकती है.''
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News