आशिकी-3 में तृप्ति डिमरी हैं या नहीं...जानना चाहते हैं तो यहां है लेटेस्ट अपडेट

पिछले काफी दिनों से आशिकी-3 और तृप्ति डिमरी को लेकर काफी बातें चल रही थीं. अब फाइनली फिल्म के डायरेक्टर ने इस पर सफाई दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आशिकी-3 में तृप्ति डिमरी को लेकर आई अपडेट
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से ही तृप्ति डिमरी के 'आशिकी 3' से बाहर होने की खबरें चल रही थीं. ये खबरें तब आईं जब एक्ट्रेस ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था और मुहूर्त शूट के लिए परफॉर्म भी किया था. इन दावों के बीच 'आशिकी 3' के डायरेक्टर अनुराग बसु ने इन खबरों को गलत बताया और कहा, "यह सच नहीं है". साथ ही उन्होंने कहा, "तृप्ति भी यह जानती हैं." डायरेक्टर के पॉजिटिव कमेंट के बाद यह साफ है कि तृप्ति डिमरी अनुराग बसु की 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. 

अनुराग बसु के इस बयान ने पता चलता है कि कैसे नेगेटिव पब्लिसिटी एक सेलिब्रिटी की इमेज को नुकसान पहुंचाती है. इससे कई बार गलत अफवाहें भी उड़ने लगती हैं. हालांकि चल रहे दावों के बीच तृप्ति डिमरी ने चुप रहना ठीक समझा और ऐसा लग रहा है कि वो सोच रही हैं कि उनका काम बोले तो ही ठीक होगा. इसके अलावा अनुराग बसु के क्लैरिफिकेशन से यह साफ है कि तृप्ति डिमरी 'आशिकी 3' में रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

पिछले दो सालों से तृप्ति डिमरी लगातार काम कर रही हैं! एक्ट्रेस को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' से काफी फेम मिला. 2024 में उन्होंने कई फिल्में रिलीज कीं जिनमें 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'बैड न्यूज़', लेटेस्ट हिट 'भूल भुलैया 3' और उनकी रोमांटिक क्लासिक फिल्म 'लैला मजनू' की री-रिलीज शामिल हैं.

Advertisement

अब एक्ट्रेस 2025 की शुरुआत कई फिल्मों के साथ धमाकेदार तरीके से करने के लिए तैयार है. तृप्ति डिमरी साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. बाद में वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'धड़क 2' में नजर आएंगी. तृप्ति डिमरी के पास इम्तियाज अली की 'द इडियट ऑफ इस्तांबुल' भी है जिसके बाद 'अर्जुन उस्तारा' है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Los Angeles Fire: भीषण आग की चपेट में लॉस एंजिलिस, इन 10 तस्वीरों से समझिए कैसैे हैं ताजा हालात?