मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल की विजेता बनकर गर्व से भारत लौटी अनुराधा गर्ग
नई दिल्ली:
'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के मंच पर अपने रूप सौंदर्य का पताका वैश्विक स्तर पर फहराते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिताब हासिल कर देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली मिसेज अनुराधा गर्ग की इस बेमिसाल जीत का राजधानी दिल्ली में जमकर जश्न मनाया गया. बता दें कि प्रतिष्ठित अनुराधा गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है,मिसेज इंडिया इंक की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा भी इस अवसर पर अनुराधा गर्ग के साथ मौजूद रहकर अद्भुत पल के उत्साह को साझा कर रही थीं.
मोहिनी शर्मा ने कहा, 'अनुराधा गर्ग प्रेरणा की किरण हैं मुझे खुशी है यह सिर्फ़ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हर उस महिला की है, जो सपने देखती और उसे पूरा करने की हिम्मत भी रखती है.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों और उनके आकाओं को सजा मिलेगी : CM Yogi | Do Dooni Char | NDTV India