बीच सड़क दो छोटी बहनों ने अनुपम खेर को दिखाया तमाशा, एक्टर ने दिए सिर्फ 100 रुपये तो नाराज हुए फैंस, कहा- इसमें क्या होगा

दिग्गज अभिनेता बेहद खास वीडियो शेयर करने की वजह से चर्चा में हैं. अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो छोटी बच्चियों का एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीच सड़क दो छोटी बहनों ने अनुपम खेर को दिखाया तमाशा
नई दिल्ली:

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अनुपम खेर अक्सर आम लोगों से मुलाकात करते रहते हैं और उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब दिग्गज अभिनेता बेहद खास वीडियो शेयर करने की वजह से चर्चा में हैं. अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो छोटी बच्चियों का एक वीडियो शेयर किया है. 

यह छोटी लड़कियां सड़क पर तमाशा दिखाने वाली हैं. वीडियो में एक लड़की ढोल बजा रही है, जबकि दूसरी अनुपम खेर को तमाशा दिखा रही है. तमाशा देखने के बाद अभिनेता उसे 100 रुपये निकालकर दे रहे होते हैं, तभी छोटी लड़की उनसे कहती हैं, 'पिक्चर के हैं न अंकल आप ? इस पर अभिनेता कहते हैं, 'हां पिक्चर का हूं बेटा.' फिर अनुपम खेर छोटी बच्ची से उसका नाम पूछते हुए कहते हैं, 'कौन सी फिल्म में देखा है आपने मुझे ?

इस पर लड़की कहती हैं, 'जुड़वा 2.' इसके बाद अनुपम खेर उनसे थोड़ी और बात करने के बाद चले जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने तमाशा दिखाने वाले दोनों बहनों के लिए खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये दो बहनें है. चांदनी और दामिनी. यह भीख नहीं मांगती. दामिनी के ढोल पर चांदनी कॉमेडी का एक्ट करती है. जो बहुत ही क्यूट है. अगर ये जुहू के पास आपको दिखें तो जरूर इनका प्रोत्साहन बढ़ायें.' सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. 

कई सोशल मीडिया यूजर्स दोनों छोटी बच्चों को 100 रुपये देने पर अनुपन खेर की आलोचना कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने वीडियो के कमेंट में अपनी राय रखते हुए लिखा, 'सर आपको इन्हें कुछ ज्यादा पैसे देने चाहिए थे.' दूसरे ने लिखा, 'कम से कम 500 तो देते भाई. इसमें क्या होगा' अन्य ने लिखा, 'सिर्फ 100 रुपये कम हो गए हैं सर, इतनी दौलत रखके क्या करोगे सर.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. 

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू