अनुपम खेर ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ शेयर किया वीडियो, फैंस बोले- दो लेजेंड एक ही फ्रेम में

अनुपम खेर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की के शपथ ग्रहण समारोह का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपम खेर ने रजनीकांत के साथ शेयर किया प्यारा वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर अनुपम खेर ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत नजर आ रहे हैं. यह वीडियो दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की के शपथ ग्रहण समारोह का है. जहां दोनों स्टार्स पहुंचे थे. अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस ने दोनों की 39 साल पहले आई फिल्म वफादार की भी कुछ तस्वीरें शेयर दी हैं. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, दो लेजेंड एक ही फ्रेम में. 

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, मानवता के लिए ईश्वर का उपहार! एकमात्र - रजनीकांत! जय हो! इस प्यारे वीडियो को शेयर करते ही राकेश बेदी ने लिखा, इसमें कोई शक नही है और कितने सिंपल हैं वह. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, संस्कार और अंधा कानून मेरी फेवरेट फिल्में हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, लॉन्ग लास्टिंग दोस्ती. वहीं इसके साथ यूजर ने 39 साल पुरानी फिल्म वफादार के सेट की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बाद अनुपम खेर कागज 2 में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ दर्शन कुमार, नीना गुप्ता और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक अहम किरदार में थे. वहीं अपने 69वें बर्थडे पर एक्टर ने अपने नए प्रॉजेक्ट तन्वी द ग्रेट के बारे में जानकारी शेयर की थी. इसके अलावा वह कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 6: अस्तित्व में आया नया वक्फ कानून, बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली