द ग्रेट खली की हाइट देख घबराए अनुपम खेर, फिर लगाई ऐसी जुगाड़ की हो गए रेसलर से भी लंबे

अनुपम खेर ने हाल ही में द ग्रेद खली (The Great Khali) के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में देखा जा सकता है की अनुपम खेर खली के साथ खड़े तो हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
द ग्रेट खली के साथ अनुपम खेर ने कुर्सी पर खड़े होकर खिचवाई फोटो
नई दिल्ली:

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले अनुपम खेर आए दिनों सोशल मीडिया पर अपने अनोखे पोस्ट शेयर कर अपने  चाहने वालों का दिल जीत लेते हैं. फिल्म को लेकर जमकर वाहवाही लूटने के बाद वे लोगों का शुक्रिया करते थक नहीं रहे हैं. वहीं हाल ही में अनुपम खेर की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में वे अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ हैं. जानी माने WWE चैम्पियन द ग्रेट खली. 

अनुपम खेर ने हाल ही में द ग्रेद खली (The Great Khali) के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में देखा जा सकता है की अनुपम खेर खली के साथ खड़े तो हैं, लेकिन खास नजर नहीं आ रहे. वहीं दूसरे तस्वीर आपके होश उड़ा देगी. जी हां, दूसरी तस्वीर में अनुपम खेर कुर्सी पर खड़े हो खली के साथ तस्वीर खिचवाते हैं. देखने में तो यह तस्वीर काफी फनी लग रही है.


यह भी पढ़ें: दिलीप सिंह राणा के रिंग में आते ही कांप जाते थे ट्रिपल एच और अंडरटेकर, जानें कहां है WWE का ये भारतीय रेसलर?
 

इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं- खली से लंबे होने का एक ही रास्ता बचा था. जो दूसरी तस्वीर में है. बता दें की इस तस्वीर पर फैंस कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सो फनी सर, तो दूसरे यूजर ने लिखा ऐसा लग रहा है जैसी की छोटे मियां बड़े मियां की जोड़ी हो बता दें की फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Kejriwal की Mahila Samman Yojana, Delhi में महिलाओं को 2100, घर-घर जाकर जागरुक कर रहे AAP विधायक