अनुपम खेर ने बर्थडे पर सिकंदर से पूछा- शादी कब कर रहा है?, बेटे का यूं आया रिएक्शन

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर करते हुए बेटे सिकंदर खेर को जन्मदिन की बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपम खेर ने बेटे के लिए किया पोस्ट
नई दिल्ली:

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखे जाते हैं और वे अपने फैन्स के लिए अक्सर कोई न कोई पोस्ट साझा जरूर करते हैं. अनुपम खेर की हर एक पोस्ट को उनके चाहने वाले पसंद भी खूब करते हैं. अब बेटे सिकंदर खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर का एक प्यारा सा पोस्ट सामने आया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्ट में अनुपम ने पत्नी किरण खेर और बेटे सिकंदर खेर के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है.

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर करते हुए बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है. वे लिखते हैं, “हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट सिकंदर खेर! भगवान आपको खुशी, सफलता, शांति, लंबी और हेल्दी लाइफ दे. मुझे खुशी है कि हम कभी टिपिकल पिता-बेटे बनकर नहीं रहे. तुम्हारे साथ बड़े होना (एक व्यक्ति के तौर पर) अद्भुत रहा है. मैं बार-बार और ज्यादा खुलकर नहीं बोलता, लेकिन आपसे मैंने कई सारी चीजें सीखी हैं. और जिस तरह से आप एक एक्टर के तौर पर काम चुन रहे हैं उस पर भी मुझे गर्व है. पर शादी कब कर रहा है? ये दुलारी की तरफ से है”.

Advertisement

गौरतलब है कि दुलारी अनुपम खेर की मां का नाम है, जिनके वीडियोज अक्सर एक्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अनुपम खेर की इस पोस्ट पर कुछ ही देर में 56 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं, जिस पर बॉलीवुड सेलेब के भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. अभिनेता जुगल हंसराज ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए ‘हैप्पी बर्थडे सिकु' लिखा है. वहीं सिकंदर खेर लिखते हैं कि, “थैंक यू एंड लव यू डैड. आप एक महान पिता और दोस्त हैं. और जब भी मुझे किसी की जरूरत होती थी आप हमेशा मेरे साथ रहे हैं”.

Advertisement

ये भी देखें: भूमि पेडनेकर और मृणाल ठाकुर मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
India Pakitan Tension के बीच Saudi Arabia का बयान बोले, 'दोनों देशों के बीच...' | Operation Sindoor