बॉलीवुड दिग्गज एक्टर-लेखक अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'उंचाई' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की शूटिंग नेपाल में चल रही है. इस दौरान वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए फिल्म से जुड़ी बातों को फैंस के बीच अपडेट कर रहे हैं. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा के साथ पर्दे पर नजर आएंगे. जब से अनुपम नेपाल पहुंचें हैं, वह वहां के अद्भुत नजारे को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग की एक झलक Koo पर शेयर की है.
Finally the first shooting schedule of #SoorajBarjatya's magnum opus #Uunchai in #Nepal is wrapped. It has been a 27 days of life changing experience. It forced me to challenge my potential & reinvent myself! Both as an actor & as a person! Jai Ho!! #Humbled #Mountains
- Anupam Kher (@anupampkher) 30 Oct 2021
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने Koo पर लिखा, "आखिरकार नेपाल में # सूरजबड़जात्या की महान रचना #ऊंचाई का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है. यह 27 दिनों का जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है. इसने मुझे अपनी क्षमता को चुनौती देने और खुद को फिर से बदलने के लिए मजबूर किया. एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में दोनों! जय हो."
अक्सर फैमिली फिल्में बनाने वाले सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म दोस्ती को लेकर है. वो इन दिनों नेपाल में हैं. वहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग कर रहें हैं. फिल्म में चार दोस्त हिमालय पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटियों में ट्रेकिंग को निकल पड़ते हैं. वो चार दोस्त बोमन ईरानी, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और डैनी हैं. दिलचस्प बात यह है कि वो इसकी शूटिंग 13 हजार फीट की ऊंचाइयों पर कर रहे हैं. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं. वो एक टूरिस्ट गाइड के रोल में हैं. फिल्म की बाकी कास्ट तो नेपाल में शूट शुरू कर चुकी है.