तस्वीर में नजर आने वाला ये लड़का आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार, हर फिल्म में दिखाता है अपना अलग अंदाज

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर छाई रहती हैं. अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी खास यादों को भी शेयर करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तस्वीर में नजर आने वाला ये लड़का आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर छाई रहती हैं. अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी खास यादों को भी शेयर करते रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अनुपम खेर इन दिनों अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक कू अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. दिग्गज अभिनेता की यह यंग उम्र की तस्वीर है, जिसमें वह काफी अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. अनुपम खेर तस्वीर में ब्लैक कलर के कोट और व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने टाई लगाई हुई है. फिल्मों में हमेशा बिना बलों के नजर आने वाले अनुपम खेर की इस तस्वीर में सिर पर बाल नजर आ रहे हैं. 

तस्वीर में उनका एकदम अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इतनी चाहत तो करोड़ों रुपया पाने की भी नहीं होती…, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है…'सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेता के फैंस अभिनेता की तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

शिल्पा शेट्टी ने चोटिल होने के बावजूद व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में की शिरकत

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 20 सीटों पर किसकी नैया होगी पार? लोकसभा का प्रदर्शन दोहराएगी BJP? | Hot Topic