ऑपरेशन सिंदूर पर अनुपम खेर ने की भारतीय सेना की तारीफ, लिखा- भारत माता की जय

अनुपम खेर का यह ट्वीट रक्षा मंत्रालय की अनाउंसमेंट यह घोषणा किए जाने के तुरंत बाद आया कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के बहावलपुर क्षेत्र में स्थित कई आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑपरेशन सिंदूर पर अनुपम खेर ने सेना को दी बधाई
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एलओसी के पार आतंकी ढांचे को निशाना बनाने वाली सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की तारीफ की है. हालांकि रक्षा बलों ने आधिकारिक तौर पर इस ऑपरेशन की डिटेल नहीं दी हैं. लेकिन माना जाता है कि यह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक हमले का रणनीतिक जवाब था जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. अनुपम खेर ने एक्स पर लिखा, “भारत माता की जय #ऑपरेशन सिंदूर”.

एक्टर का यह ट्वीट रक्षा मंत्रालय की अनाउंसमेंट यह घोषणा किए जाने के तुरंत बाद आया कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के बहावलपुर क्षेत्र में स्थित कई आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है. भारतीय हवाई क्षेत्र के भीतर से किए गए इस हमले को अधिकारियों ने “नियतपूर्ण और गैर-उग्रवादी” बताया.

भारतीय सेना ने बाद में अपने आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट के साथ इस कार्रवाई की पुष्टि की, जिसमें कहा गया, “न्याय हुआ. जय हिंद.” केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बंदी संजय कुमार समेत प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने सैन्य जवाबी कार्रवाई की सराहना की और इसे पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि बताया.

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में कम से कम 9 आतंकवादियों को मार गिराया गया और कई लोग घायल हो गए. कहा जाता है कि सटीक हवाई हमलों ने कोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद में रणनीतिक आतंकवाद से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया. रक्षा अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि उकसावे से बचने के लिए मिशन को सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया और विशेष रूप से पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को बाहर रखा गया.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejaswi CM तो वक्फ बिल फाड़ देंगे? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon