दिलजीत दोसांझ पर बोले अनुपम खेर- अपनी बहन का सिंदूर मिटते नहीं देख सकता, मैं इतना महान नहीं...

अपनी अपकमिंग फ़िल्म तन्वी द ग्रेट की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे एक्टर अनुपम खेर पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर स्टारर सरदार जी 3 विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपम खेर ने कहा, अपनी बहन का सिंदूर मिटते नहीं देख सकता
नई दिल्ली:

अपनी अपकमिंग फ़िल्म तन्वी द ग्रेट की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे एक्टर अनुपम खेर पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर स्टारर सरदार जी 3 विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है. एनडीटीवी के साथ एक बातचीत में अनुपम खेर ने कहा कि दिलजीत दोसांझ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन वह कला के लिए ऐसा नहीं करेंगे, खासकर जब बात पाकिस्तान की हो. उन्होंने कहा, "यह उनका मौलिक अधिकार है. उन्हें अपने अधिकार का प्रयोग करने की पूरी आज़ादी है और उन्हें इसका प्रयोग करने की आज़ादी दी जानी चाहिए. मैं अपने नज़रिए से कह सकता हूं कि शायद मैं वह नहीं करता जो उन्होंने किया."

भारत को अपने परिवार और पाकिस्तान की तुलना अपने पड़ोसी से करते हुए  उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा, 'तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा, लेकिन तुम बहुत अच्छा गाते हो, बहुत अच्छा तबला बजाते हो, इसलिए तुम मेरे घर आकर परफॉर्म करो'. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. मैं इतना महान नहीं हूं मैं उसे पलटकर नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उसे यह अधिकार नहीं दूंगा... जो नियम मैं अपने घर पर मानता हूं, वही अपने देश के लिए भी मानता हूं. मैं इतना महान नहीं हूं कि अपने परिवार को पिटते हुए देख सकूं या कला के लिए अपनी बहन का सिंदूर मिटते हुए देख सकूं जो ऐसा कर सकते हैं, उन्हें पूरी आज़ादी है." दिलजीत दोसांझ तब से विवादों के घेरे में हैं जब से यह पुष्टि हुई है कि पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर उनकी पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 में लीड रोल में हैं. 

हालांकि 2016 के उरी आतंकी हमले के बाद से  पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया है. यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ महीनों बाद हुआ था. पिछले हफ्ते, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने सरदार जी 3 विवाद पर अपनी राय दी."मुझे नहीं पता कि ट्रोलिंग कहां से आती है. क्या सही है और क्या

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stray Dogs का आतंक, Indore में College छात्रा पर हमला, देशभर में बढ़ती समस्या, कब लगेगी रोक