फिल्म एक्टर अन्नु कपूर और कुमार भोपाल में करेंगे लाइव अंताक्षरी की मेजबानी

पूरे भारत में तालों के नाम से मशहूर भोपाल, जिसे तालों में ताल भोपाल के नाम से भी जाना जाता है, अब उसमें अंताक्षरी का रंग लेकर आ रहे हैं फिल्म एक्टर अन्नु कपूर और कुमार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म एक्टर अन्नु कपूर और कुमार भोपाल में करेंगे लाइव अंताक्षरी की मेजबानी
नई दिल्ली:

पूरे भारत में तालों के नाम से मशहूर भोपाल, जिसे तालों में ताल भोपाल के नाम से भी जाना जाता है, अब उसमें अंताक्षरी का रंग लेकर आ रहे हैं फिल्म एक्टर अन्नु कपूर और कुमार. यह भव्य आयोजन भोपाल स्थित रवींद्र भवन में 14 फरवरी को होगा, जहां रंग अंताक्षरी का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. इस लाइव अंताक्षरी प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे दिग्गज कलाकार अन्नु कपूर और जाने-माने गीतकार, उद्यमी एवं आईआईटी के पूर्व छात्र कुमार. इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिभाशाली लोग आकर्षक पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. ऑडिशन 12 और 13 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित किए जाएंगे, जिसके बाद चयनित प्रतिभागी 14 फरवरी को मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. लाइव अंताक्षरी के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे.

भोपाल में नई परंपरा की शुरुआत

यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भोपाल में एक नई परंपरा की शुरुआत है. कुमार, जिन्होंने हाल ही में पद्मश्री सुरेश वाडकर के साथ हिट रेडियो शो ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले' लॉन्च किया है, इस कार्यक्रम के जरिए मनोरंजन और संस्कृति को एक साथ जोड़ने का अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे हैं. उनके लोकप्रिय ‘रेडियो कॉलम बाय कुमार' ने पहले ही भारत के लोगों का दिल जीत लिया है, और यह अंताक्षरी कार्यक्रम संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम है.

प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों को भी लकी ड्रॉ में पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा. कुमार, जो एक सफल व्यवसायी और आईआईटी के पूर्व छात्र हैं, संस्कृति और संगीत के प्रति अपने जुनून के कारण ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित होते हैं जो लोगों के दिलों से जुड़ते हैं.

Advertisement

टिकट बुकिंग के लिए स्टूडियो रिफ्यूल का नया ऐप

इस आयोजन की खास बात यह है कि पहली बार भोपाल के किसी शो में टिकट बुकिंग के लिए स्टूडियो रिफ्यूल (Studio Refuel) का नया ऐप पेश किया गया है. इस ऐप के माध्यम से लोग आसानी से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. स्टूडियो रिफ्यूल के संस्थापक कुमार ने इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है, जिससे दर्शकों को टिकट खरीदने में और अधिक सुविधा होगी.

Advertisement

इस आयोजन के बारे में बात करते हुए कुमार ने कहा, "भोपाल एक ऐसा शहर है जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर में गहराई से जुड़ा हुआ है. इस लाइव अंताक्षरी के माध्यम से, हम संगीत और परंपरा की खुशी को फिर से जीवित करना चाहते हैं और शहर की प्रतिभा को आगे बढ़ाना चाहते हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शेर-ओ-शायरी कौन पड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar