अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत को दी लोकसभा में जीत की बधाई, लिखा- आप इसके लायक हो...

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मंडी लोकसभा चुनाव जीतने की अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर बधाई दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकिता लोखंडे ने दी कंगना रनौत को बधाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की है, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की को स्टार रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने बधाई देते हुए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर  तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत की उनकी मां के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, इस शानदार जीत के लिए मेरी प्यारी बहन को दिल से बधाई. कंगना रनौत आप इसकी हकदार हैं और मुझे पता है कि आप सकारात्मक बदलाव लाएंगी. हमेशा आपका समर्थन करती हूं. 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से एक्ट्रेस कंगना रनौत भाजपा की टिकट पर जीत हासिल कर ली हैं, जिसका ऐलान उसने सोशल मीडिया पर किया. एक्ट्रेस ने एक्स अकाउंट पर लिखा, समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां