ईशा देओल की अनकही फिल्म में नजर आई बच्ची है आज टीवी का जाना माना नाम, देखते होंगे रोज फिर भी पहचान नहीं पाए होंगे आप

फिल्मों और टीवी शोज में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाने वाले बच्चे बड़े होकर शोज और फिल्मों में नजर आते हैं. ऐसी ही एक बच्ची का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनकही फिल्म की खुशी दुबे अब हो गई है इतनी बड़ी
नई दिल्ली:

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई बच्चों ने लोगों का दिल जीता है. वो फिल्मों के साथ टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. कुछ बच्चे तो अपना करियर बदल लेते हैं तो वहीं कुछ एक्टिंग की दुनिया में वापसी करते हैं. ऐसी ही एक बच्ची है जिसे आपने 2000 के दशक में कई टीवी शोज और फिल्मों में देखा होगा. उस बच्ची को खूब पसंद किया गया था मगर अब ये बच्ची बड़ी हो गई है और कई शोज में नजर आ चुकी हैं. ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि खुशी दुबे हैं. खुशी को आप ऐसे नहीं पहचान पाएंगे लेकिन जब आपको इसके शोज और फिल्मों के बारे में पता चलेगा तो जरूर याद आ जाएगा.

आंखें फिल्म में आईं नजर

2006 में आई ईशा देओल और आफताब शिवदसानी की फिल्म अनकही में खुशी नजर आईं थीं. वो क्यूट सी बच्ची से सभी का दिल जीत लिया था. उसके बाद उन्होंने कसम से, कैसा ये प्यार है, नागिन, अंश हूं तुम्हारा जैसे टीवी शोज में काम किया. उसके बाद खुशी बड़ी हुई तो उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. 2013 में आई बॉम्बे टॉकीज में खुशी नजर आईं थीं. उसके बाद दिल धड़कने दो में खुशी नजर आईं थीं. अगर इस फिल्म को आप देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे कि खुशी इतनी बड़ी हो गई हैं.

आशिकाना में आईं नजर

जब बड़े होकर खुशी ने आशिकाना से वापसी की तो आप पहचान ही नहीं पाएंगे ये वो ही क्यूट सी बच्ची है. खुशी अब काफी ग्लैमरस बन गई हैं. वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. खुशी आशिकाना के बाद दिदिया के देवर दिल ले गई में नजर आईं थीं. उसके बाद वो आंख मिचोली में जबरदस्त एक्शन करती नजर आईं थीं. खुशी जुबली टॉकीज में नजर आईं. अब आशिकाना डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है जिसमें खुशी जयान इदब खान के साथ नजर आ रही हैं. खुशी और जयान की केमिस्ट्री बहुत शानदार है. दोनों के रोमांटिक वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: पत्थरबाजों को ढूंढकर ठोक रही योगी की पुलिस! | Syed Suhail | Maulana Tauqeer
Topics mentioned in this article