टीवी को इन 5 बहुओं को रास नहीं आया बॉलीवुड, फिल्मों में जाते ही गायब हो गईं पर्दे से

टीवी ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां रही हैं जो टीवी सीरियल में हिट और बॉलीवुड फिल्मों में फ्लॉप साबित हुईं. आज हम आपको उन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टीवी को इन 5 बहुओं को रास नहीं आया बॉलीवुड
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को खूब जीता है. कुछ सितारे ऐसी भी रहे हैं जो अपने किरदारों की वजह से घर-घर में मशहूर हुए हैं. इनमें टीवी की कई अभिनेत्रियों ने नाम शामिल हैं. बहुत से अभिनेत्रियां अपने टीवी सीरियल को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं, लेकिन जब इन अभिनेत्रियों को छोटे पर्दे को छोड़कर बड़े पर्दे पर जाने की कोशिश की तो उन्हें काफी निराशा का सामना करना पड़ा. जी हां, टीवी ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां रही हैं जो टीवी सीरियल में हिट और बॉलीवुड फिल्मों में फ्लॉप साबित हुईं. आज हम आपको उन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं.

अनीता हसनंदानी
इस लिस्ट में पहला नाम अनीता हसनंदानी का है. अनीता हसनंदानी टीवी की मशहूर और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं, लेकिन जब उन्होंने फिल्मों की ओर रुख करने का फैसला किया तो अनीता हसनंदानी काफी निराशा का सामना करना पड़ा. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म हीरो, कृष्णा कॉटेज, कुछ तो है, कोई आप सा और ये दिल जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि अनीता हसनंदानी की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

आमना शरीफ
इन्होंने आलू चाट, आओ विश करें, शक्ल पे मत जा और एक विलेन जैसी फिल्मों में काम किया था, लेकिन आमना शरीफ को बॉलीवुड में खास कामयाबी नहीं मिल सकी. आमना शरीफ टीवी की चर्चित बहू में से एक रही हैं.

Advertisement

कृतिका कामरा
यह अभी तक बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म में नजर आई हैं. कृतिका कामरा को फिल्म मित्रों में देखा गया था, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म मित्रों के बाद कृतिका कामरा को वेब सीरीज में जरूर देखा गया, लेकिन फिल्म में उसके बाद नजर नहीं आई.

Advertisement

श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी टीवी की पुरानी और चर्चित अभिनेत्री रही हैं, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में वह पहचान नहीं मिल सकी जो उन्हें टीवी में मिलती है. श्वेता तिवारी ने मदहोशी, बिन बुलाए बाराती और मैरिड टू अमेरिका सहित कई फिल्मों में काम किया. श्वेता तिवारी भोजपुरी सिनेमा में भी हाथ आजमा चुकी हैं.

Advertisement

कश्मीरा शाह
यह फिलहाल पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन कश्मीरा शाह ने टीवी के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसमें उन्हें खास कामयाबी नहीं मिल सकी. कश्मीरा शाह ने यस बॉस, प्यार तो होना ही था और आंखें जैसी फिल्मों में काम किया था. 

Advertisement

आर्यन खान के साथ पहले क्लिक करवाई सेल्फी, फिर चूम लिया उनका हाथ

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: किस बीमारी से हुआ मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS ने क्या बताया?