अनीशा पादुकोण ने NDTV  से कहा, पेंडेमिक के बाद बढ़े हैं मेंटल इलनेस के मामले, हम ग्रामीण आबादी की मदद के लिए आगे आए हैं 

दीपिका पादुकोण 10 अक्टूबर को World Mental Health Day के मौके पर अपने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन लाइव -लव -लाफ के ग्रामीण सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का विस्तार कर रही हैं. संस्था के साथ उनकी बहन अनीशा पादुकोण भी जुड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

अनीशा पादुकोण Mental health foundation Live Love Laugh को आगे बढ़ाने में करती हैं मदद

नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मेंटल हेल्थ (Mental Health) पर हमेशा बात करती रही हैं. वह खुद भी डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं. वह फिलहाल तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में हैं. दीपिका पादुकोण 10 अक्टूबर को World Mental Health Day के मौके पर अपने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन लाइव -लव -लाफ के ग्रामीण सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का विस्तार कर रही हैं. संस्था के साथ उनकी बहन अनीशा पादुकोण भी जुड़ी हैं. Mental health foundation Live Love Laugh  को आगे बढ़ाने में पेशेवर गोल्फर अनीशा पादुकोण भी मदद करती हैं. हाल ही में उनकी बहनअनीशा ने एनडीटीवी से इस बारे में बातचीत की.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस से पहले, मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन लाइव लव लाफ अपने ग्रामीण सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को तिरुवल्लूर, तमिलनाडु में विस्तार कर रहा है. अनीशा पादुकोण और उनकी बहन दीपिका पादुकोण संस्था की सीईओ और संस्थापक हैं. 

अनीशा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मेंटल इलनेस जैसी समस्या की चपेट में कोई भी आ सकता है. इसे लेकर अरबन एरियाज के साथ ही रूरल एरियाज में भी काम करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में 2 मिलियन से ज्यादा लोग मेंटल इलनेस की चपेट में हैं. पेंडेमिक के बाद यह समस्या और बढ़ी है और यह काफी सीरियस मामला है. देश की 60 -65 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है और हम उनकी मदद के लिए आए आगे हैं. 
 

Advertisement

Advertisement