पुरानी फिल्मों का ये खूंखार भूत आज हो गया इतना बूढ़ा, एक जमाने देखकर कांप जाती थी लोगों की रूह

80 और 90 के दशक में कई हॉरर फिल्मों का दौर आया जिसने अपने डर से लोगों का खूब मनोरंजन किया. इन फिल्मों के अभिनेता के अलावा भूत भी काफी सुर्खियों में रहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अनिरुद्ध अग्रवाल
नई दिल्ली:

80 और 90 के दशक में कई हॉरर फिल्मों का दौर आया जिसने अपने डर से लोगों का खूब मनोरंजन किया. इन फिल्मों के अभिनेता के अलावा भूत भी काफी सुर्खियों में रहते थे. बॉलीवुड की कई पुरानी फिल्मों में बहुत से अभिनेता भूत बन लोगों को खूब डरा चुके हैं, लेकिन आज भी जिसकी काफी चर्चा होती है. वह फिल्म बंद दरवाजा के भूत अनिरुद्ध अग्रवाल हैं. उन्होंने इस फिल्म पिशाच नेवला का रोल किया था. इसके अलावा भी वह कई फिल्मों में भूत बन लोगों को डरा चुके हैं.

लोगों को फिल्मों में अपनी खूंखार लुक से डराने वाले अनिरुद्ध अग्रवाल आज काफी बूढ़े हो गए हैं. उनकी उम्र आज के समय में 72 साल है. अब अनिरुद्ध अग्रवाल अभिनय की दुनिया से दूर हैं. और उनका लुक भी पूरी तरह से बदल गया है. सिनेमा प्रेमी आज भी अनिरुद्ध अग्रवाल को उनके भूत के रोल से जानते हैं. उन्होंने रामसे ब्रदर्स की कई फिल्मों में भूत का रोल किया था. पर्दे पर अनिरुद्ध अग्रवाल के भूत लुक ने लोगों को खूब डराया भी था.

अनिरुद्ध अग्रवाल ने सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत रामसे ब्रदर्स की फिल्म पुराना मंदिर से की थी. इस फिल्म में उन्होंने भूत का रोल किया था, जिसका नाम सामरी था. उनका यह रोल इतना मशहूर हुआ था कि आज भी बहुत से लोग अनिरुद्ध अग्रवाल को सामरी के नाम से जानते हैं. रामसे ब्रदर्स की फिल्मों के अलावा उन्होंने राम लखन, आज का अर्जुन, बैंडिट क्वीन, मेला और बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्मों में भी काम किया था. आखिरी बार अनिरुद्ध अग्रवाल हॉरर फिल्म मल्लिका में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2010 में आई थी. 

सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन: सूत्र

Featured Video Of The Day
Bihar Bulldozer Action: Bulldozer will run in Patna, will no illegal activities be spared? | Nitish Kumar | Samrat Choudhary