रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं. यह फिल्म अब भी कई सिनेमाघरों में रिलीज है. 40 दिन पूरे होने के बावूजद एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है. अब ओटीटी दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एनिलम की ओटीटी रिलीज को लेकर खुलासा हो गया है. रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. जिसकी तारीफ सामने आ गई है.
फिल्म एनिमल 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर ओटीटी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. लेकिन OTTGuru नाम के एक एक्स हैंडल ने बताया है कि संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. खास बात यह है कि एनिमल ओटीटी पर सिनेमाघरों से ज्यादा लंबी रिलीज होगी. यह फिल्म अपनी लंबाई को लेकर काफी चर्चा में रही थी. ऐसे में यह ओटीटी पर और लंबी रिलीज होने वाली है.
गौरतलब है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के 40 या 50 दिन बाद किसी भी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाता है. फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं फिल्म के रिलीज के 40 दिन बाद एनिमल के मेकर्स ने बड़ा फैसला किया है, जिसके बाद हर कोई रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म को देख सकता है. दरअसल मेकर्स ने एनिमल की टिकट की कीमत को घटा दिया है. अब इस फिल्म की सिनेमाघरों में टिकट सिर्फ 100 रुपये की है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने एनिमल के सोशल मीडिया पेज के जरिए दी है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है. बात करें एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ने अब तक इंडिया में कुल 550.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं एनिमल के दुनियाभर 900 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली है.