एनिमल ने चटाई पठान हो धूल, इतने रुपये का बिजनेस कर बन गई 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं. लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 2023 खत्म होते-होते शाहरुख खान की एक की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ डाला

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एनिमल ने चटाई पठान हो धूल
नई दिल्ली:

साल 2023 मनोरंजन की दुनिया के बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रदर्शन किया. कुछ फिल्मों ने तो कमाई के मामले में रिकॉर्ड भी बनाए हैं. फिर 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान हो या फिर गदर 2, जवान, एनिमल और सालार. पिछला शाहरुख खान के लिए बेहद खास रहा है. वह तीन फिल्में लेकर आए, जिसमें से दो ब्लॉकबस्टर रहीं और एक हिट. शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं.

लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 2023 खत्म होते-होते शाहरुख खान की एक की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ डाला और पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. sacnilk के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 540.51 करोड़ रुपये की बिजनेस किया था. जिसे रणबीर कपूर की एनिमल ने 31वें दिन तोड़ डाला है.

फिल्म एनिमल ने 31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का इंडिया में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 544.93 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म एनिमल को अब भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में बॉबी देओल और रणबीर कपूर के किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police