Animal Box Office Collection Day 40 : कम हुई एनिमल की टिकट की कीमत, फिर भी 40वें दिन रणबीर कपूर की फिल्म ने कमा डाले इतने रुपये

हर दिन रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं फिल्म के रिलीज के 40 दिन बाद एनिमल के मेकर्स ने बड़ा फैसला किया है, जिसके बाद हर कोई रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म को देख सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Animal Box Office Collection Day 40 : कम हुई एनिमल की टिकट की कीमत
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. इस को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. हर दिन रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं फिल्म के रिलीज के 40 दिन बाद एनिमल के मेकर्स ने बड़ा फैसला किया है, जिसके बाद हर कोई रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म को देख सकता है. 

दरअसल मेकर्स ने एनिमल की टिकट की कीमत को घटा दिया है. अब इस फिल्म की सिनेमाघरों में टिकट सिर्फ 100 रुपये की है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने एनिमल के सोशल मीडिया पेज के जरिए दी है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है. बात करें एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ने अब तक इंडिया में कुल 550.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं एनिमल के दुनियाभर 900 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली है. 

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 2023 खत्म होते-होते शाहरुख खान की एक की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ डाला और पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. sacnilk के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 540.51 करोड़ रुपये की बिजनेस किया था. जिसे रणबीर कपूर की एनिमल ने 31वें दिन तोड़ डाला है. फिल्म एनिमल ने 31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का इंडिया में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 544.93 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म एनिमल को अब भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया