VIDEO: कोई भेज रहा है केक तो कोई गुलाब का फूल, एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी की बदली किस्मत, मिल रहे हैं तोहफे पे तोहफे

एनिमल से एक एक्ट्रेस की भी तकदीर बदल गई है. इस एक्ट्रेस का नाम तृप्ति डिमरी. एनिमल में उन्होंने जोया को राल किया था. हालांकि तृप्ति डिमरी का रोल फिल्म में इंटरवल के बाद था. लेकिन उनके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी की बदली किस्मत
नई दिल्ली:

एनिमल ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों की किस्मत बदल डाली है. यह रणबीर कपूर के करियर से सबसे बड़ी हिट फिल्म है तो वहीं बॉबी देओल ने बतौर विलेन अब तक का सबसे शानदार रोल करके दिखाया है. वहीं एनिमल से एक एक्ट्रेस की भी तकदीर बदल गई है. इस एक्ट्रेस का नाम तृप्ति डिमरी. एनिमल में उन्होंने जोया को राल किया था. हालांकि तृप्ति डिमरी का रोल फिल्म में इंटरवल के बाद था. लेकिन उनके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

एनिमल में तृप्ति डिमरी को देख अब लोग उन्होंने नेशनल क्रश बोलने लगे हैं. वहीं फिल्म में उनकी सफलता को देख चाहने वाले तृप्ति डिमरी को लगातार गिफ्ट भेज रहे हैं. कोई एक्ट्रेस को केक भेज रहा है तो कोई गुलाब के फूल. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तृप्ति डिमरी की एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उनके बराबर में गुलाब को फूल भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने फैंस को थैंक्यू भी बोला है.

Advertisement

तृप्ति डिमरी ने यह केक सोशल मीडिया पर 3 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ने पर काटा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि एनिमल में तृप्ति डिमरी को लोगों ने इतना पसंद किया कि फिल्म के रिलीज के कुछ ही दिन में इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए हैं. जिसे देख तृप्ति डिमरी काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter