एनिमल कर चमकी रश्मिका मंदाना की किस्मत, नेशनल क्रश को मिला अब इंटरनेशनल फेम, हासिल की ये बड़ी कामयाबी

Rashmika Mandanna in Forbes India 30 Under 30 list: रश्मिका मंदाना सिर्फ बॉलीवुड की रौनक नहीं बनी है. इससे पहले तक वो साउथ इंडियन सिनेमा की सभी भाषाओं में खासा नाम कमा चुकी हैं. और अब वो इंटरनेशनल लेवल पर नई पहचान बना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेशनल क्रश बनी रश्मिका मंदाना को मिला इंटरनेशनल फेम
नई दिल्ली:

Rashmika Mandanna in Forbes India 30 Under 30 list: एनिमल मूवी की भाभी और नेशनल कृश रश्मिका मंदाना का जादू अब भी बरकरार है. रणबीर कपूर के साथ सिजलिंग पोज देकर और रोमांस करके रश्मिका मंदाना बॉलीवुड को भी अपना दीवाना बना चुकी हैं. वैसे रश्मिका मंदाना सिर्फ बॉलीवुड की रौनक नहीं बनी है. इससे पहले तक वो साउथ इंडियन सिनेमा की सभी भाषाओं में खासा नाम कमा चुकी हैं. और अब वो इंटरनेशनल लेवल पर नई पहचान बना रही हैं. देश के नामी गिरामी युवाओं के बीच और दिग्गज खिलाड़ियों वाली लिस्ट में रश्मिका मंदाना को भी खास जगह मिली है. हम जिस लिस्ट की बात कर रहे हैं उसमें कभी विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल रहे हैं.

फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में मिली जगह

फोर्ब्स इंडिया ने हर  साल की तरह इस बार भी 30 अंडर 30 लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई जानी मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि फोर्ब्स इंडिया इस लिस्ट में ऐसे युवाओं को चुनता है जिनकी उम्र 30 साल से कम हो. और, इस कम उम्र में ही वो बड़ी कामयाबी या पहचान हासिल कर चुके हों. रश्मिका मंदाना का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल किया गया है. याद दिला दें कि इस साल रश्मिका मंदाना एनिमल मूवी में रणबीर कपूर के साथ नजर आईं थी.  पुष्पा सहित वो साउथ इंडिया की भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. खासतौर से तमिल, तेलुगू  और कन्नड़  फिल्मों का वो जाना माना नाम हैं.

Advertisement

ये नाम भी हैं शामिल

रश्मिका मंदाना के अलावा इस लिस्ट में और भी बहुत से नाम शामिल हैं. रश्मिका मंदाना के अलावा छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा चुकीं राधिका मदान भी लिस्ट में जगह पाने में कामयाब रही हैं. डॉट नाम के साथ संगीत की दुनिया में  नाम कमाने वाली अदिति सैगल भी इस लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रही हैं. वो स्टेज नेम डॉट से फेमस हुई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 से कैसे बढ़ेंगी नौकरियां? Niti Aayog के सदस्य Dr. Arvind Virmani से समझिए