जैकी श्रॉफ के साथ मिलकर फराह खान को चिढाते दिखे अनिल कपूर, 66वें बर्थडे पर कहा- क्या क्रेज है तेरा...

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बर्थडे पार्टी में एक्टर के करीबी दोस्त और एक्टर जैकी श्रॉफ के अलावा फराह खान, भतीजी शनाया कपूर, जान्हवी कपूर, अंशुला कपूर भी नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अपने बर्थडे पर फराह खान को चिढ़ाते दिखे अनिल कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने शनिवार को अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने अपने घर पर परिवार और दोस्तों के लिए पार्टी भी रखी. वहीं इस पार्टी में एक्टर के करीबी दोस्त और एक्टर जैकी श्रॉफ के अलावा फराह खान, भतीजी शनाया कपूर, जान्हवी कपूर, अंशुला कपूर भी नजर आईं. इसी बीच फराह खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इसमें अनिल कपूर और फराह खान की मस्ती फैंस को एंटरटेन कर रही हैं.

फराह ने शेयर की वीडियो

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ घंटों पहले एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अब कुछ जन्मदिन हुआ !! लव यू टू मच पापाजी अनिल कपूर .. गेस्ट अपीयरेंस जैकी श्रॉफ .. विवा # रामलखन. दरअसल, वीडियो में तीनों गेट पर पैपराजी को पोज देते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं राम लखन की जोड़ी यानी एक्टर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ इस फोटोग्राफरों की बड़ी भीड़ में अनिल, फराह को चिढ़ाते हुए कहते हैं, "अरे क्या क्रेज है तेरा, वे मेरे लिए नहीं तुम्हारे लिए आए हैं." इतना ही नहीं वह यह भी कहते हैं, "यह जैकी की दीवानगी है."

Advertisement

फराह देती हैं ये जवाब

इसके साथ ही फराह, अनिल कपूर के बर्थडे पर जैकी श्रॉफ को पैपराजी के सामने कुछ कहने के लिए कहती है. लेकिन वह जवाब देते हुए कहते हैं, "बोलने का क्या है" और फिर एक फ्लाइंग किस देते हुए दिखते हैं. इसके अलावा फराह खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक वीडियो शेयर की, जिसमें पैपराजी अनिल कपूर के लिए 'हैप्पी बर्थडे' गाते नजर आ रहे हैं. वहीं फराह बैकग्राउंड में अनिल कपूर को "पापाजी" कहती हुई सुनाई दे रही हैं.

Advertisement

बता दें, अनिल कपूर के बर्थडे पर सोनम कपूर ने बेटे वायु के साथ उनकी एक फोटो शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने पिता के साथ बचपन की कुछ फोटोज भी शेयर की थी, जो फैंस को काफी पसंद आई थी. इतना ही नहीं बोनी कपूर ने भी तीनों भाईयों की एक पुरानी फोटो शेयर की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Kite Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का जश्न | NDTV India