हॉकी टीम की जीत पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, अनिल कपूर बोले- 'काश मेरे पिता जीवित होते...'

पीएम मोदी (PM Modi) ने दी भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India Men's Hockey Team) को बधाई. उनके ट्वीट पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने पीएम मोदी (PM Modi) के ट्वीट पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India Men's Hockey Team) ने सिमरनजीत सिंह के दो गोल की बदौलत दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता. टीम इंडिया की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी काफी खुश नजर आए. पीएम मोदी ने इस संबंध में एक ट्वीट किया, जिसपर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हॉकी टीम की जीत पर ट्वीट किया: "ऐतिहासिक! यह एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की यादों में बसा रहेगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश खासकर हमारे युवाओं की कल्पनाओं को कैप्चर कर लिया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है." पीएम मोदी के इस ट्वीट पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लिखा: "अभूतपूर्व जीत .. काश मेरे पिताजी जीवित होते इस ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए. वह काफी खुश होते .. पुरुषों की हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई."

Advertisement

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इस तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India Men's Hockey Team) की जीत पर अपने पिता को याद किया. उनका यह ट्वीट दर्शाता है कि उनके पिता हॉकी के बड़े प्रशंसक थे. अब अनिल कपूर का यह ट्ववीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. साथ ही यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया