शाहरुख खान के घर मन्नत में शूटिंग कर अनिल कपूर ने अपनी इस फिल्म को बनाया ब्लॉकबस्टर, फिल्म ने की 10 गुना कमाई

अनिल कपूर की फिल्म तेजाब सुपरहिट साबित हुई थी. खासकर इसके गाने एक दो तीन ने धमाल मचा दिया था. आज भी ये गाना उतना ही फेमस है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर की तेजाब फिल्म का ये गाना मन्नत में हुआ था शूट
नई दिल्ली:

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसमें से एक तेजाब भी है. जो हिट साबित हुई थी. जिस समय तेजाब आई उस समय अनिल और माधुरी दोनों अपने करियर के पीक पर थे. इस फिल्म के गाने एक दो तीन से हिस्ट्री क्रिएट कर दी थी. हर जगह ये ही गाना सुनने को मिलता था. ऐसा तब तो था ही आज भी इस गाने को लेकर लोगों में उतना ही क्रेज है. इस फिल्म से जुड़े कई राज हैं जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता होगा. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.


इस घर में शूट हुआ था गाना
तेजाब फिल्म के एक दो तीन गाने की बात करें तो इसकी शूटिंग मन्नत में हुई थी. मन्नत के बाहरी हिस्से में इस गाने को शूट किया गया था. हालांकि तब तक शाहरुख खान ने इस घर को खरीदा नहीं था. गाने में ये घर अनुपम खेर का दिखाया गया था. इस गाने का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मन्नत के बाहरी हिस्से में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

राज जानकर चौंके फैंस
इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत सारी फिल्में और गाने हैं जो इस घर के सामने शूट हुई हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- बेस्ट फिल्म ग्रेट एक्टर और फैंटास्टिक गाना. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है मिस्टर इंडिया वाला घर भी ये ही था जहां अनिल कपूर और सारे बच्चे रहते थे. एक यूजर सवाल पूछ रहा है कि मिस्टर इंडिया की शूटिंग भी यहीं हुई थी क्या. बता दें तेजाब में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ इस फिल्म में चंकी पांडे, अनुपम खेर और अन्नू कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बाहुबली के गढ़ में गरजा Yogi का बुलडोजर! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon