अनिल कपूर ने अनुपम खेर को गिफ्ट किया मंहगा चश्मा, फिर बोल दी ऐसी तीखी बात की एक्टर बोले- क्या बकवास कर रहे हो...

हाल ही में अनिल कपूर (Anil Kapoor) अनुपम खेर के घर एक गिफ्ट लेकर गए जिसमें एक मंहगा चश्मा होता है. इस चश्में को देखते ही अनुपम खेर काफी खुश नजर आए

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अनिल कपूर ने अनुपम खेर को गिफ्ट किया मंहगा चश्मा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अनुपम खेर  (Anupam Kher) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट आए दिनों सुर्खियों में रहते हैं. वहीं हाल ही में अनुपम खेर से मिलने के लिए अनिल कपूर उनके घर गए थे. वे खाली हाथ नहीं बल्कि अनुपम खेर के लिए एक मंहगा तोहफा भी लेकर गए थे. जिसे देखकर अनुपम खेर काफी एक्साइटेड हो गए, लेकिन फिर अनिल कपूर ने कह दी ऐसी बात की एक्टर को आ गया गुस्सा.

जी हां, हाल ही में अनिल कपूर (Anil Kapoor) अनुपम खेर के घर एक गिफ्ट लेकर गए जिसमें एक मंहगा चश्मा होता है. इस चश्में को देखते ही अनुपम खेर काफी खुश नजर आए, इतने में ही जब उन्होंने चश्मा पहना तो एक्टर ने कहा- 'इतना मंहगा चश्मा सूट नहीं कर रहा है आप पर, लगता है किसी का मांग के पहना हुआ है. अब बस अनिल कपूर की यह बात सुनकर अनुपम कह देते हैं. "क्या बकवास कर रहे हो ?" जिसके बाद वे फिर अपना चश्मा पहन लेते हैं और कहते हैं कि लो पहन लिया अपना गरीब चश्मा' सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में वे कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे और दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. साल 1984 में महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुपम खेर आज बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता हैं. वे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'ए वेडनेसडे' जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाते हुए देखे गए हैं.

Advertisement


आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article