फन्ने खान में अनिल कपूर की बेटी लता उर्फ 'पीहू सांड' का बदल गया है लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख फैन्स बोले- आप तो पहचान में ही नहीं आ रही हो

ऑनस्क्रीन अनिल कपूर की बेटी लता उर्फ पीहू सांड की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं इन तस्वीरों को देख फैन्स भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फन्ने खान में अनिल कपूर की बेटी लता उर्फ 'पीहू सांड' का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल ना दिखा पाती हों, लेकिन फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना लेती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं. ऐश्वर्या राय, राज कुमार राव, अनिल कपूर, दिव्या दत्ता और पीहू सांड की फिल्म फन्ने खान की. इस फिल्म में पीहू सांड नया करेक्टर जूरूर हैं, लेकिन उनके अदाकारी और अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया है. आपको बता दें कि फन्ने खान साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 4 साल हो गए हैं. वहीं इन चार सालों में लता उर्फ पीहू ने भी अपना लुक बदल लिया है.

जी हां, हाल ही में ऑनस्क्रीन अनिल कपूर की बेटी लता उर्फ पीहू सांड की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं इन तस्वीरों को देख फैन्स भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये वही लता है जिन्हें उन्हें उनके स्टाइल के लिए लोग उनपर कमेंट करते थे. बता दें कि पीहू रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं. कुछ तस्वीरें उनके इंस्टा हैंडल पर मौजूद हैं जिस देख फैन्स विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं. 

Pihu Sand

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है आपने तो दिल जीत लिया है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा इतनी जल्दी इतना बदलाव कैसे हुए. तो वहीं एक यूजर ने कहा आप तो अब पहचान में ही नहीं आ रही हो. आपको बता दें कि पीहू ने फिल्म फन्ने खान के लिए अपना वजन तकरीबन 20 किलो बढ़ाया था वहीं फिल्म के बाद से ही उन्होंने वेट लूज करना शुरू कर दिया था. बता दें कि पीहू फन्ने खान से पहले सिस्किंयां फिल्म में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement

VIDEO: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं