- साल दो हजार एक में आई फिल्म नायक - द रियल हीरो ने एक आम आदमी के मुख्यमंत्री बनने की कहानी पेश की थी.
- अनिल कपूर और रानी मुखर्जी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई जबकि अमरीश पुरी और परेश रावल ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे.
- फिल्म के एक एक्शन सीन में अनिल कपूर को मिट्टी में लपेट कर उनके ऊपर हमला करते दिखाया गया था जो काफी प्रभावशाली था.
साल 2001 में आई अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म नायक - द रियल हीरो ने बॉलीवुड को एक नई कहानी दी थी. एक आम नौकरीपेशा आदमी के मुख्यमंत्री बनने की कहानी पर बनी इस फिल्म ने उस दौर में तहलका मचा दिया था. फिल्म नायक ने जहां अनिल कपूर के करियर को एक नया आयाम दिया वहीं लोगों की किस्मत भी बदल दी थी.एस शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर के अपोजिट रानी मुखर्जी ने दमदार किरदार निभाया था. वहीं इस फिल्म में अमरीश पुरी और परेश रावल के भी दमदार रोल थे. इस फिल्म में अनिल कपूर पर एक जबरदस्त एक्शन सीन शूट किया गया था जिसे देखकर लोग हैरान हो गए थे. इस सीन का बीटीएस वीडियो यानी सीन को शूट करने का वीडियो आजकल वायरल हो रहा है.
एक दिन के मुख्यमंत्री पर बनी थी फिल्म
फिल्म नायक में एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने वाले पत्रकार अनिल कपूर जब बतौर मुख्यमंत्री एक दिन पूरा होने के बाद अपने घर लौट रहे होते हैं तो अमरीश पुरी के गुंडे उन पर हमला बोल देते हैं. ऑटो में जा रहे अनिल कपूर को बुरी तरह पीटा जाता है और उनके कपड़े तक फाड़ दिए जाते हैं. ऐसे में अनिल कपूर के सब्र का बांध टूट जाता है और वो खुद को मिट्टी में लपेट कर उन गुंडों पर पहाड़ बनकर टूटते हैं.इस सीन को शूट करने के लिए डायरेक्टर शंकर ने काफी इंतजाम किए थे.
मिट्टी में लिपटे हुए दिखाई दिए थे अनिल कपूर
कहते हैं कि इस सीन को शूट करने के लिए अनिल कपूर के शरीर और यहां तक कि चेहरे पर भी मिट्टी लगाई गई थी. ऐसे में उन्हें मेकअप करने के लिए भी काफी वक्त लगता था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अनिल कपूर के चेहरे और शरीर पर मिट्टी लगाई जा रही है. इस सीन ने उस वक्त काफी धूम मचाई थी.