महाराष्ट्र की अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हार की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. कई राउंड की मतगणना में आगे रहने के बाद जब फहाद अहमद पीछे चल रहे हैं, तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाया है. शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद वर्तमान में अजीत पवार की एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक से 3,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं और मतगणना पूरी होने वाली है. बता दें, खबर लिखने तक मतगणना पूरी हो चुकी थी और ताजा आंकड़ों के मुताबिक फहाद अहमद हार गए हैं.
स्वरा ने ईवीएम पर उठाए सवाल
स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, फहाद अहमद मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट पर तब तक आगे चल रहे थे, जब तक कि 99 प्रतिशत चार्ज वाली ईवीएम नहीं खोली गईं. उन्होंने कहा, "अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद जिरार अहमद द्वारा लगातार बढ़त बनाए रखने के बाद... राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99 प्रतिशत बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल गईं और भाजपा समर्थित एनसीपी-अजीत पवार उम्मीदवार ने बढ़त बना ली."
स्वरा ने चुनाव आयोग और महा विकास अघाड़ी के शीर्ष नेताओं को टैग करते हुए पूछा, "जिन मशीनों पर पूरे दिन वोट डाले गए हैं, उनकी बैटरियां 99 प्रतिशत चार्ज कैसे हो सकती हैं? सभी 99 प्रतिशत चार्ज बैटरियां भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?"
वहीं फहाद अहमद ने ट्वीट किया कि वे 17वें राउंड तक आगे चल रहे थे. वह इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे. बता दें कि फहाद अहमद का मुकाबला दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है.