रावण के दरबार के बड़े-बड़े योद्धा भी नहीं उठा पाए थे रामायण के इस पात्र का पांव, क्या 'आदिपुरुष' में नजर आएगा यह वीर

'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में बनी हुई है. यह फिल्म पौराणिक कहानी रामायण से प्रेरित है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 'आदिपुरुष' रामायण से प्रेरित है, ऐसे में कई पात्र ऐसे हैं, जिन्होंने लंकेश यानी रावण को अपनी शक्ति का परिचय दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रामायण के इस पात्र की शक्ति के आगे रावण के योद्धा भी पड़ गए थे कमजोर
नई दिल्ली:

'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में बनी हुई है. यह फिल्म पौराणिक कहानी रामायण से प्रेरित है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 'आदिपुरुष' रामायण से प्रेरित है, ऐसे में कई पात्र ऐसे हैं, जिन्होंने लंकेश यानी रावण को अपनी शक्ति का परिचय दिया है. उन्हीं में से एक किष्किंधा नरेश बाली के बेटे अंगद हैं. अंगद वह पात्र थे जिनका पांव हिलाने के लिए खुद रावण भी झुकने को तैयार हो गया था.

दरअसल रावण से युद्ध करने से पहले राम दूत बनकर अंगद लंका गए थे. उस वक्त उन्होंने लंकापति रावण के सामने अपनी शक्ति का ऐसा परिचय दिया था कि लंका की पूरी प्रजा देखकर हैरान हो गई थी. अंगद ने रावण के योद्धाओं को सबके सामने चुनौती दी थी कि अगर उनमें से कोई एक भी उनका पैर जमीन से उठा देगा तो राम युद्ध नहीं करेंगे. इसके बाद रावण के सामने एक-एक करके कई योद्धा अंगद के पांव को उठाने के लिए अपना पूरा बल लगा देते हैं, लेकिन कोई भी उनके पैर को उठा नहीं पाता है. 

इतना ही नहीं रावण का बेटा मेघनाद भी अंगद के पैर को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन वह भी नाकाम हो जाता है. इसके बाद खुद लंकेश अपनी प्रजा के सामने अंगद के पैर को उठाने के लिए नीचे झुकता है. जिस पर अंगद उसे कहते हैं कि उनके पैर पकड़ने से अच्छा है कि वह भगवान राम के पैर पकड़ लें. ताकि वह उसे माफ कर सकें. कुछ इस तरह अंगद के पात्र ने रावण के लंका अपनी शक्ति का परिचय दिया था.

अब देखना यह है कि अंगद का किस तरह का रूप हमें आदिपुरुष में देखने को मिलता है. आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है और फिल्म कई भाषाओं में 16 जून को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha Student Harassment Case: आपके बच्चों के लिए कैंपस सच में असुरक्षित है? | Khabron Ki Khabar