एंड्र्यू सायमंड्स के निधन से शोक में 'रश्मि रॉकेट' के राइटर, महान क्रिकेटर के लिए जताया दुख

पूरी दुनिया में अपनी शानदार बैटिंग और बॉलिंग से नाम कमाने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एंड्र्यू सायमंड्स अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. एंड्र्यू सायमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एंड्र्यू सायमंड्स
नई दिल्ली:

पूरी दुनिया में अपनी शानदार बैटिंग और बॉलिंग से नाम कमाने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एंड्र्यू सायमंड्स अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. एंड्र्यू सायमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है. दुनियाभर में क्रिकेट फैंस भी दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर शोक जता रहे हैं. और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एंड्र्यू सायमंड्स को श्रद्धांजलि देने वालों में बॉलीवुड हस्तियों का भी नाम शामिल है. 

महान क्रिकेटर को मशहूर स्क्रीप्ट राइटर अनिरुद्ध गुहा ने भी सोशल मीडिया के जरिए याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अनिरुद्ध गुहा ने रश्मी रॉकेट और मंलग जैसी फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एंड्र्यू सायमंड्स और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों के लिए शोक जताया है. साथ ही फैंस के लिए भी संवेदना व्यक्त की है. 

अनिरुद्ध गुहा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिलिप ह्यूज का क्रिकेट के मैदान पर निधन हो गया था. मुंबई के एक होटल में डीन जोन्स ने दुनिया को अलविदा कहा था. उनके बाद फिर 24 घंटे के भीतर रॉड मार्श और शेन वार्न का निधन। अब एंड्र्यू सायमंड्स एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के लिए यह मुश्किल वक्त रहा है. उम्मीद है कि उन्हें कुछ राहत मिलेगी.'

अनिरुद्ध गुहा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्र्यू सायमंड्स का क्ववींसलैंड में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. क्वींसलैंड पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना एलिस रिवर ब्रिज पर हुई थी. इस साल यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए तीसरा बड़ा झटका है, जब उसके किसी क्रिकेटर का निधन हुआ है. सायमंड्स से पहले महान शेन  मार्श और रोडने मार्श का निधन हुआ था. सायमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत एकदम हैरान रह गया है. 

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस